पांडातराई:-2 अक्टूबर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. द्वारिका प्रसाद चन्द्रवंशी ने महात्मा गांधी के महान योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी को पूरी दुनिया जानती है, और उनका भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान अविस्मरणीय है। गांधी जी के अद्वितीय व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए चंद्रवंशी जी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अनेकों स्वतंत्रता आंदोलनों का नेतृत्व किया और सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों के गुलामी से मुक्त कराया।
कार्यक्रम में NSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक बीरेंद्र बघेल ने भी महात्मा गांधी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सरकार महात्मा गांधी से इतनी भयभीत थी कि ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने गांधी जी को मारने के लिए एक आधिकारिक पत्र जारी किया था। बघेल ने कहा कि गांधी जी को उनके कार्यों के लिए "महात्मा" का दर्जा 1915 में बंगाल के कवि रविन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था, और तब से पूरी दुनिया उन्हें महात्मा गांधी के नाम से जानने लगी।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके पसंदीदा भजन "वैष्णव जन तो तेने कहिये" का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर NSS के सदस्य अंशु, आरती, अंजलि, चांदनी भुनेश्वर, दुर्गादत्त, गौरव सहित कई अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी की जयंती के इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और सत्य, अहिंसा व सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।