
कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरिया और सरई में लटके हुए विद्युत तारों ने स्थानीय निवासियों को खतरे में डाल दिया है। खरिया के वार्ड नंबर 07 और सरई के वार्ड नंबर 10 में विद्युत तार जमीन से मात्र 8 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं। इससे न केवल गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो रही है, बल्कि हर समय बड़े हादसे का डर बना रहता है।

खरिया के वार्ड नंबर 07 निवासी राकेश साहू ने बताया कि कई बार तारों के नीचे लटकने से हादसे होते-होते बच गए हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत बार-बार बिजली विभाग से की गई है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
सरई के वार्ड नंबर 10 की स्थिति और भी गंभीर है। यहां पांच विद्युत तारें एक-दूसरे से इतनी करीब हैं कि कभी भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इन दोनों क्षेत्रों में तारों की ऊंचाई बढ़ाने और दो खंभों के बीच अतिरिक्त खंभे लगाने की सख्त जरूरत है।