गोधरा कांड पर बनाई गई फिल्म ने सोची समझी साजिश के तहत की गई घटना की सच्चाई को लाया सामने, घटना की सच्चाई लाने में पत्रकारों की रही अहम भूमिका - नरेश साहू भाजपा नेता
कवर्धा :- इन दिनों पूरे देश में एक फिल्म पर खूब चर्चा हो रही है।जिसे छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टैक्स फ्री कर दिया है।जिस फिल्म का " द साबरमती रिपोर्ट " है, जो गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में अग्निकांड पर आधारित फिल्म है।जिसमे गोधरा कांड की पूरी सच्चाई को सामने लाने का काम कर रहा है।

इस फिल्म को मंगलवार को भाजपा नेता नरेश साहू ( सांसद प्रतिनिधि,जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक) ने कवर्धा जिले के पत्रकारों के साथ कवर्धा के सिद्धि विनायक प्लाजा सिनेमा में एक साथ बैठकर देखा।चूंकि इस फिल्म में भारत के चौथे स्तंभ ( पत्रकारों ) की अहम भूमिका को दिखाया गया,जिन्होंने ने गोधरा कांड की पूरी सच्चाई को जनता के समाने लाया है।ऐसे फिल्म को पत्रकारों के साथ देखा गया,इस फिल्म को देखकर पत्रकारों ने भी फिल्म की तारीफ किया और हमेशा सच के साथ देने की बात भी किया।

फिल्म देखकर भाजपा नेता नरेश साहू ने कहा कि इस फिल्म में पत्रकारों की भूमिका को दिखाया गया,जिन्होंने पूरे गोधरा कांड के सच्चाई को सामने लाया।उन्होंने बताया कि जिस तरह से गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर आगजनी की घटना हुई और पूरी सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया था।उस साबरमती एक्सप्रेस में अयोध्या से पूर्णाहुति यज्ञ करके कार सेवकों की पूरी टीम वापस अपने घर लौट रही।जिनको जिंदा जलाकर मार डाला गया था और सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम किया था।ऐसे लोगों के निंदनीय कार्य को उजागर करने का काम इस फिल्म के माध्यम से किया। उन्होंने ने सभी लोगो से अपील किया कि इस फिल्म को जरूर देखे और बरसो पुरानी घटना की सच्चाई को जाने।
"द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के लिए पहुंचे पत्रकारों में सतीश तंबोली,प्रदीप गुप्ता,उत्तम चंद्रवंशी,संतोष भारद्वाज,वेद साहू,वेदांत शर्मा,रवि ग्वाल,सतीश पात्रे,पुष्पराज ठाकुर,राहुल सोनकर,श्रवण यादव सहित कई पत्रकार शामिल रहे।