इंदौरी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इंदौरी से चुचरूंपुर मार्ग पर हुआ विकास कार्यों में ठेकेदार की लापरवाही और विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण परेशान हैं। इन सड़कों और पुलों की स्थिति देखकर यह साफ जाहिर होता है कि योजना के कार्य केवल कागजों पर ही हो रहे हैं।
सफाई में अनियमितता
सालाना सफाई की जिम्मेदारी होने के बावजूद 14 किलोमीटर लंबे इंदौरी-तमरूवा मार्ग पर मुश्किल से 14 मीटर की सफाई हुई है। सड़क के किनारे बढ़ती झाड़ियां और गंदगी ठेकेदार की लापरवाही को उजागर कर रही हैं। यह साफ दिखाता है कि ठेकेदार केवल कागजों पर सफाई का काम पूरा दिखाकर सरकार से भुगतान ले रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
इंदौरी-तमरूवा मार्ग पर वर्षों पुराने पुलों को तोड़कर नए पुल बनाने की योजना थी, लेकिन केवल तमरूवा में एक पुलिया का निर्माण किया गया। इसी तरह, इंदौरी से चुचरूंपुर मार्ग पर भी कई छोटे-बड़े पुल और पुलिया थे, लेकिन सिर्फ एक छोटे पुल को ही दोबारा बनाया गया। विभाग द्वारा लगाए गए बोर्ड में दावा किया गया है कि दो पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है, जो वास्तविकता से परे है।
तमरूवा में 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन इसे अधूरा छोड़ दिया गया। इसके साथ ही सड़क किनारे बनाई जा रही नाली भी अधूरी पड़ी है। इस स्थिति से साफ है कि ठेकेदार कार्य पूरा किए बिना ही मौके से चले गए और अधिकारियों ने भी इसकी जांच की आवश्यकता नहीं समझी।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितताओं और ठेकेदार की लापरवाही के बावजूद विभागीय अधिकारी अब तक जांच करने नहीं आए। ठेकेदार ने भी कभी दुबारा आकर काम पूरा करने की जहमत नहीं उठाई।