कवर्धा :- सुदूर वनांचल छेत्र ग्राम पंचायत बैजलपुर में जल जीवन मिशन के तहत् पीएचई विभाग के ठेकेदारों ने गांव में घर घर नल कनेक्शन लगाया है लेकिन एक साल से ज्यादा दिन हो गया अभी तक नलों से पानी सप्लाई सुरु नही हुई है जिससे ग्रामीणों को पेयजल पानी के लिए त्राहि त्राहि भटकना पड़ रहा है इसे सरासर ठेकेदार का लापरवाही कहा जा सकता है।।
ग्रामीण युवा मानसिंह मेरावी बताते है कि शासन प्रशासन की योजना जल जीवन मिशन का सब लोग इंतजार कर रहे थे लेकिन अभी तक नल से पानी नही आ रहा है उन्होंने कहा "जल ही जीवन है,जल है तो कल है।।"
घरों घर तो नल लगा दिया गया है लेकिन पानी सप्लाई की कोई सुविधा नहीं है यहां तक जहां पानी टंकी बना है वहां बोरवेल की सुविधा नहीं है तो कहा से ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ मिल पाएगा . यह सब ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है
*शासन प्रशासन की ध्यान शून्य:-*
शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ठेकेदार लोग अपनी मनमर्जी के मालिक हो गए है नल जल योजना का धज्जियां उड़ा रहे है जो घर घर नल बनाए है वो भी धीरे धीरे टूट रहा है शासन प्रशासन को इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए .
*बड़े अधिकारियों का दौरा जरूरी:-
नल जल योजना का क्या काम चल रहा है . शुद्ध पेयजल घरों घर जा रहा है कि नहीं करके बड़े अधिकारियों को दौरा करके देखना चाहिए तब तो पता चलेगा कि ठेकेदार लोग कितने निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे है .
लोग पेयजल पानी के बूंद बूंद के लिए जूझ रहे है सबसे बुरा हाल इस वनांचल का है कलेक्टर साहब से आग्रह है कि एक बार यहां की समस्या को जरूर जाकर देखे . ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नलों में पानी की सप्लाई शुरू किया जाए।