पंडरिया:- क्षेत्र के विधायक भावना बोहरा और नगर पंचायत पांडा तराई के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के अथक प्रयासों से विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। क्षेत्र को 16 लाख 92 हजार की लागत से निर्मित 6 सीटर शौचालय की स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।

इसके अलावा सड़क पारा कॉलेज तक शहरी फाइटर लाइन के कार्य का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी, महामंत्री बीरबल साहू, प्रदीप पुरी गोस्वामी, मनोज ठाकुर, सुशील गुप्ता (पूर्व पार्षद), अजय गिरी गोस्वामी (पूर्व पार्षद), रामू पांडे (पूर्व पार्षद), कोमल साहू (पूर्व पार्षद), फूलचंद साहू (पार्षद), राजकुमारी चंद्रवंशी (पार्षद), फूलमत साहू (पार्षद) समेत भारतीय जनता पार्टी मंडल पांडा तराई मोहगांव के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह पहल क्षेत्र की जनता के लिए स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आने वाले समय में क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देगा।