कवर्धा:- जिले के धान खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए गठित कांग्रेस की निगरानी समिति ने मंगलवार को जिले के विकासखण्ड स. लोहारा अंतर्गत स. लोहारा, बिरनपुर कला, सलिहा, बिड़ौरा तथा सुरजपुरा धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा इन के न्द्रों में शासन द्वारा समिति के माध्यम से की जा रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित किसानो से चर्चा की। निगरानी समिति में शामिल रामचरण पटेल, चोवाराम साहू, नेतराम जंघेल, भगवान सिंह पटेल, जगमोहन साहू, पंकज साहू, आशाराम साहू, घिरपाल सिंह धुर्वे, छविलाल मरकाम पुनक झारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राय: हर समिति के किसानो ने इस बात की शिकायत की है कि शासन-प्रशासन तथा समिति प्रबंधकों द्वारा समितियों में प्रदेश की भाजपा सरकार के आदेश पर मोदी की गारंटी के तहत इस बात की सूचना तो चस्पाकर रखी है कि किसानो से प्रति क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए में की जाएगी और किसानो को धान का समुचित भुगतान एक मुस्त किया जाएगा। लेकिन धान खरीदी केन्द्रों में चस्पा मोदी की यह गारंटी पूरी तरफ फेल साबित हो रही है। किसानो ने समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके खातों में मोदी की गारंटी के विपरीत 3100 रूपए प्रति क्विंटल नहीं बल्कि 2300 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से भुगतान किया जा रहा है जो सीधे तौर पर किसानो के साथ धोखा है। निगरानी समिति के मुताबिक हैरानी की बात तो यह है कि शासन-प्रशासन तथा समिति प्रबंधक किसानो को यह बताने को भी तैयार नहीं है कि मोदी की गारंटी के विपरीत किए जा रहे भुगतान के अंतर की राशि किसानो को कब तक दी जाएगी। वहीं चोवाराम साहू ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी के अनुपात में उठाव का आभाव देखा जा रहा है जिससे सभी धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था बनी हुई है और किसानो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने शासन-प्रशासन से किसानो की मांग तथा मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानो को एक मुस्त 3100 रूपए प्रति क्विंटल भुगतान किए जाने तथा खरीदी केन्द्रों में व्याप्त भारी अव्यवस्था को दुरूस्थ कराए जाने की मांग की है।