पंडरिया :- पंडरिया विधानसभा के ग्राम चारभाटा कला एवं गुटूर कुंडी में महिलाओं की बैठक जिला पंचायत सदस्य मीना देवी चंद्रवंशी महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगोत्री योगी ब्लॉक अध्यक्ष शारदा सोनवानी जी एवं साथ में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह वैष्णव जी ने महिलाओं की बैठक ली और और छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं एवं 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में महिलाओं को अवगत कराया काग्रेस की सरकार एवं भूपेश बघेल की सरकार को फिर से सहयोग समाचार और आशीर्वाद देकर कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाने के लिए निवेदन किया। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मीना देवी चंद्रवंशी एवं गंगोत्री योगी ने कहा प्रदेश की महिलाओं के लिए भूपेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। इनमे से एक है स्व सहायता समूह योजना। स्व-सहायता समूह के लिए शासन द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है-दाल-भात केंद्र का संचालन, मध्यान्ह भोजन का कार्य, उचित मूल्य दुकान का संचालन, मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा, सब्जी की खेती आदि इस योजना ने प्रदेश की महिलाओं का जीवन ही बदल दिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार के रोजगार के अवसर सृजन कर ग्रामीण परिवारों की गरीबी दूर करना है। इसके साथ ही इस योजना से महिलाओं का आत्म सम्मान दृढ़ हुआ है और महिलाएं आत्म निर्भर बनी ।
भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सेसशक्त, सम्मानित और आत्मनिर्भर बन रहीं छत्तीसगढ़ की महिलाएं - मीना चंद्रवंशी
August 14, 2023
Tags :
Share to other apps