गैस एजेंसी इंडियन झीरना ग्रामीण वितरण पिपरिया में गैस की टंकी में गैस भरने की बजाय पानी भरा मिला
August 14, 2023
दौजरी :- गैस एजेंसी इंडियन झीरना ग्रामीण वितरण पिपरिया में गैस की टंकी में गैस भरने की बजाय पानी भरा मिला। ग्राम दौजरी निवाशी सरोज पति , कन्हैया साहू का कहना है मैं सरोज पति कन्हैया साहू ग्राम पंचायत दौजरी पोस्ट रामहेपुर जिला कबीरधाम का निवासी हूं जो,की मेरे द्वारा कुछ हफ्ते पहले उजवला योजना अंतर्गत मिले इंडेन गैस में 1200/ रुपए की दर से झिरना ग्रामीण वितरक पिपरिया में गैस भरवाकर लाया तत्पाशत कुछ दिन ही खाना बनाया, उसके बाद गैस चलाना बाद हो गया हमने तर्क लगाया की कुछ बर्नर में गड़बड़ी होगा जिसके चलते गैस टंकी का रेगुलेटर,पाइप, तथा बर्नर को दूसरा लगाया,उसके बाद भी समस्या बनी रही फिर पता चला कि टंकी से पानी का आवाज आ रहा है तब हमने टंकी को खुले स्थान में जमीन से 4 फीट ऊपर उठाकर टंकी को नीचे की तरफ कर हिलाया तो देखा कि गैस की टंकी से पानी निकल रहा था। ग्राम दौर्जरी निवासी सरोज पति कन्हैया साहू के द्वारा लोगों से अपील की की जब भी गैस टंकी लेने जाए तो एक बार टंकी को जरुर चेक कर लेवे।
Tags :
Share to other apps