लडूवा , पांडातराई :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 09 वर्ष मे गांव गरीब किसान, युवा, महिलाओं, के लिए समर्पित रहा मोदी जी के जन कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से उन पर जताए गए विश्वास का प्रतिफल जनता को दिया जैसे पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम सम्मान निधी आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, कोविड वेक्सिनेशन जल जीवन मिशन जैसे जन कल्याण कारी योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सीधे लाभ मिला इन्ही सभी विषयों को ले कर पांडातराई मोहगांव मण्डल के शक्ति केन्द्र स्तर लडूवा एवम् पांडातराई में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित प्रभारी भाजपा जिला मंत्री सुरेश दुबे , पूर्व मण्डल अध्यक्ष बालाराम चंद्रवंशी , मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी , महामंत्री बीरबल साहू, शक्ति केन्द्र प्रभारी रमेश केशरवानी , सुखचैन चंद्रवंशी , सांसद प्रतिनिधी आदरणीय शिवसहाय गुप्ता , पूर्व मण्डल महामंत्री तुलसी मल्लाह ,शक्ति केन्द्र संयोजक श्रवण चंद्रवंशी, सहसंयोजक प्रहलाद पटेल , कन्हैया चंद्रवंशी , मोहन चंद्रवंशीजी, रामभरोस चंद्रवंशी , सुदर्शन चंद्रवंशी , पार्षद फूलचंद साहू , कामता चंद्रवंशी , अर्जुन पटेल , पुरषोत्तम चंद्रवंशी, निगेश पटेल, भुनेश्वर पटेल, दिनेश यादव, महेशराम पटेल, शेशराम, गोविंद पटेल, दोहन, जितेंद अक्षय, शेखर, बोधन, विक्रम,संदीप, चन्द राम,नरेश, अनिल धरम सिंह,सियाराम, सालिक जितेन्द चंद्रवंशी , बद्री चंद्रवंशी, नीरज गंधर्व, होरी लंहगिर, गुड्डी कपिल, अशोक,नन्हा, गणेश सहदेव, सरोज, शिवकुमार शिवसिंह, मिडिया प्रभारी कोमल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शक्ति केन्द्र स्तर लडूवा एवं पांडातराई में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
August 15, 2023
1 minute read
Tags :
Share to other apps