पंडरिया (रणवीरपुर):- पंडरिया विधानसभा के विधायक भावना बोहरा पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए 3 ट्रक डीएपी खाद खाली कराए हैं। इस आरोप के साथ ही इलाके में असंतोष और आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
रणवीरपुर: पंडरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी और ब्लॉक अध्यक्ष शेष बैस, सतीश सिंह गहरवार, श जोहन खांडे, महेश सोनी, हुकुम सिंह ठाकुर एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने पंडरिया विधायक के गांव के किसानों की समस्या को लेकर रणवीरपुर सोसायटी में समिति प्रबंधक से बातचीत की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 4 दिनों में किसानों को खाद, बीज और KCC की राशि नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाहरी विधायक के कारण पंडरिया विधानसभा के लोग दर-दर भटक रहे हैं
किसानों और मजदूरों का आरोप है कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा महीने में 28 दिन विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहती हैं। इसके चलते स्थानीय जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी दर-दर भटकना पड़ता है। विधायक के VIP कल्चर के कारण आम जनता के लिए उनसे मिलना भी दुर्लभ हो गया है।
खाद-बीज की कमी और KCC की राशि में देरी से नाराजगी
विधायक के गांव की सोसायटी में भी किसानों के लिए खाद-बीज उपलब्ध नहीं है और KCC की राशि भी नहीं मिल रही है। इससे अन्य जगहों के किसानों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पैसे के दम पर प्रचार, काम जमीन स्तर पर नहीं
पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि विधायक भावना बोहरा सिर्फ पैसे के दम पर प्रचार कर रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर आम जनता का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी व्यक्ति को विधायक चुनने का यह सबसे बड़ा नुकसान है कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात भी नहीं कर पा रही है।
जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है
विधायक के PA को फोन करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। विधायक कार्यालय में भी आवेदन देने पर काम नहीं होता और न ही कोई संतोषप्रद जवाब मिलता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अहंकार भरी बातें करते हैं और कहते हैं कि विधायक सबको पैसे से मेंटेन कर लेंगे।
‘भावना ही सेवा’ केवल एक जुमला
समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने विधायक भावना बोहरा पर आरोप लगाया कि 'भावना ही सेवा' केवल एक जुमला बन गया है। जिसका खामियाजा पंडरिया विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इस प्रकार, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में किसानों और आम जनता की समस्याओं को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है और विधायक भावना बोहरा की नीतियों और उनकी अनुपस्थिति को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन की संभावनाएं भी बनी हुई हैं।