कवर्धा (कुकदुर):- कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में भेड़ चोरी की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 61 वर्षीय राजा रब्बारी ने 3 जुलाई 2024 को अपने दो भेड़ों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रार्थी राजा रब्बारी, निवासी वर्षामैंडी, जिला भुज (गुजरात), वर्तमान में जामुनपानी थाना कुकदुर में रह रहे हैं, ने रिपोर्ट में बताया कि 3 जुलाई की रात को उनके जामुनपानी डेरा से अज्ञात चोर दो भेड़ों को चोरी कर ले गए।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
शिकायत मिलने पर थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जामुनपानी निवासी मुंगेल परस्ते और उनके साथी दो भेड़ों को बेचने के फिराक में हैं।
गिरफ्तारी
इस सूचना पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना अधिकारी प्र.आर. ओंकार सिंह, सउनि प्रहलाद चंद्रवंशी, आर.पंचम बघेल और युवराज यादव को जामुनपानी भेजा गया।
पूछताछ और सबूत
टीम ने मौके पर पहुंचकर मुंगेल परस्ते, कांशी राम, रामदयाल श्याम, और प्रेम सिंह से पूछताछ की। पहले तो उन्होंने आनाकानी की, लेकिन बाद में चोरी की घटना को स्वीकार किया।
जब्ती
आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर मुंगेल परस्ते और रामदयाल श्याम से चोरी की गई भेड़ें बरामद की गईं। इसके साथ ही कांशी राम मरकाम से एक होंडा मोटरसाइकिल और प्रेम सिंह चचाम से एक प्लेटिना बजाज मोटरसाइकिल जब्त की गई।
आरोपी और उनके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड
रामदयाल श्याम (निवासी मुनमुना) - पूर्व में भी कई मामलों में शामिल रहे हैं, जिनमें धारा 457, 380, 120(बी) भादवि आदि के तहत मामले पंजीबद्ध हैं।
कांशी राम मरकाम (निवासी मुनमुना) - इनके विरुद्ध भी पूर्व में धारा 457, 380, 120(बी) भादवि आदि के तहत मामले पंजीबद्ध हैं।
प्रेम सिंह चचाम (निवासी जामुनपानी) - धारा 302, 34 भादवि आदि के तहत मामले पंजीबद्ध हैं।
न्यायिक प्रक्रिया
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी न्यायायिक रिमांड पर हैं।