कुसुमघटा:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छत्रपति शिवाजी प्रभात शाखा कुसुमघटा में रक्षाबंधन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर सर्वप्रथम मां भारती, संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार, एवं श्री गुरु जी के छायाचित्रों का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा।
सुरेश जी के इस आग्रह को स्वयंसेवकों ने सहर्ष स्वीकार किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधों में रक्षा सूत्र बांधा, इस प्रकार प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में शाखा कार्यवाह संतोष वर्मा, मुख्य शिक्षक पीतांबर वर्मा, दिल हरण साहू, ओमप्रकाश देवांगन, शिवानंद वर्मा, अनिल वर्मा, संतोष निषाद, प्रधानाचार्य नरेंद्र वर्मा, पीयूष निषाद, युगल किशोर वर्मा, रामकुमार, छेदी लाल निषाद सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इस रक्षाबंधन उत्सव ने न केवल सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को प्रोत्साहित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता, भाईचारे और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।