आपको बता दे की आज कवर्धा के सुधा वाटिका में डीएड बीएड के विद्यार्थी के अधिक से अधिक एकत्रित होकर प्रदेश में वर्तमान सत्ता धारी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उनके किए हुए चनावी घोषणा पत्र को जुमला तथा खोखला बताया गया, साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए बताया गया की कवर्धा के युवा युवतियां डीएड.बीएड.टेक की पढ़ाई करने के बावजूद भी बेरोजगार हैं ,छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जोकि कवर्धा क्षेत्र के विधायक भी है और निवासी भी फिर भी इनके गृह जिले के युवा युवतियां बेरोजगार है?
कवर्धा के डीएड, बीएड के विद्यार्थी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा गया की चुनाव जीतने के बाद यह बीजेपी सरकार अपनी कहे वायदे से मुकर जाते है और जब चुनाव नजदीक फिर आते है तो हम युवाओं को एकत्रित करने लगते है की हम आप लोगो के लिए ये करेंगे वो करेंगे कहने लगते है, चुनाव खत्म जीत जाने के बाद हम युवाओं को पूछता भी नही और न ही हम लोगो के लिए कोई उपाय और वेकेंसी भी नही निकालता , डीएड बीएड विद्यार्थियों का कहना है की बेरोजगार युवाओं के लिए 2 साल में लगभग 1 लाख खाली स्थानों पर सरकारी नौकरी की भर्ती की जावेगी यह भी घोषणा पत्र में शामिल है वह भी पूरा नहीं किया गया यह हम सभी के साथ छल कर चुनाव जीता है ,
बात करे यदि शिक्षा विभाग की ओर से किए बजट पेश की
आपको जानकारी में बता दे की अभी वर्तमान में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी है, जोकि प्रदेश के बजट का लेखा जोखा की जानकारी रखती है, प्रदेश की शिक्षा को बेहतर तथा शिक्षा को मनोबल बनाने के लिए विधानसभा बजट सत्र में लगभग 21,489 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है, जिसे डीएड बीएड के विद्यार्थीयो ने जुमला तथा खोखला बताया यह बजट दिखावा है हम युवाओं के साथ धोखा किया है यह भी आरोप लगाया गया,
प्रदेश सरकार को खुली चेतवानी आंदोलन होने पर राज्य सरकार जिम्मेदार!
जानकारी देते हुए कहा गया की आने वाले 5 सितंबर को कवर्धा जिले में धरना प्रदर्शन किया जायेगा यदि इस पर भी सरकार कुछ सोच विचार नहीं करता तो हम प्रदेश भर में 21 सितंबर को उग्र आंदोंकन करने जा रहे है ।।