पंडरिया पांडातराई :- अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय, पांडा तराई में बी.कॉम, बी.ए. एवं एम.ए. के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का बड़े उत्साह और धूमधाम से स्वागत किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 600 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी, डॉक्टर मुकेश कुमार त्यागी, श्री शिवराम और विशेष अतिथि के रूप में युवा मार्गदर्शक तुषार चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के महाविद्यालय में प्रवेश के समय पुष्पवर्षा और तिलक से की गई, जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ:
स्वागत समारोह में द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया। इसमें नृत्य, गायन, एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही, नव प्रवेशी छात्रों के मनोरंजन और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गेम्स और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मिस्टर और मिस फ्रेशर की घोषणा के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिस्टर और मिस फ्रेशर के खिताब से नवाज़ा गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में तुलसी यादव, वीरेंद्र बघेल, वीरेंद्र चौहान, गोपाल जयसवाल, महेंद्र साहू, अजय चंद्रवंशी, ईश्वरी साहू, टेक राम निषाद, खेमलाल साहू सहित कई विद्यार्थियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
महाविद्यालय के इतिहास में यह स्वागत समारोह एक यादगार क्षण के रूप में अंकित हुआ, जिसमें न केवल नव प्रवेशी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा, बल्कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।