बोडला( कुसुमघटा) कबीरधाम:- छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा शनिवार, 4 जनवरी 2025 को राज्य के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए "गौ विज्ञान परीक्षा" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
परीक्षा के प्रांत प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में एकसाथ किया गया। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सम्मान समारोह
परीक्षा में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला स्तर पर आयोजन की सफलता
जिला कवर्धा में इस परीक्षा का आयोजन जिला प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस जिले से लगभग 10,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा आयोजन में जिला संयोजक उत्तरा वर्मा, विक्की निर्मलकर, भूपेंद्र डहरिया और अन्य कार्यकर्ताओं, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधान पाठकों एवं प्राचार्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परीक्षा परिणाम एवं आगे की प्रक्रिया
परीक्षा के परिणाम जिला स्तर पर 7 जनवरी 2025 तक घोषित किए जाएंगे। प्रथम चरण में जिले से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए दूसरा चरण 20 जनवरी 2025 से पहले जिला केंद्र पर आयोजित किया जाएगा।
सम्मानित किए जाएंगे प्रतिभागी
दूसरे चरण की परीक्षा के दिन ही जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को "गौ सेवा संगम" के माध्यम से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को गौ विज्ञान एवं गौ सेवा के प्रति जागरूक करना है।
सार्वजनिक प्रतिक्रिया
यह आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में छात्रों और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गौ विज्ञान परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में गौ संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता लाने की यह पहल अत्यंत सराहनीय मानी जा रही है।
विशेष योगदान
जिला प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी ने कहा कि यह परीक्षा न केवल छात्रों को गौ संरक्षण के महत्व को समझाने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें गौ सेवा के प्रति प्रोत्साहित भी करती है।